Kaba Sharif

तुझे हम्दः है ख़ुदाया लिरीक्स लिरीक्स

वही रब है जिसने तुझको हमातनं करमबनाया
हमें भीक मांगने को तेरा आस्तां बताया
तुझे हम्द है खुदाया....

तुम्हीं हाकिमे बराया तुम्हीं कासिमे अताया
तुम्हीं दाफे ऐ बलाया तुम्हीं शाफेशे ख़ताया
कोईतुमसाकौनआया...
तुझे हम्द है खुदाया....

वो कुंवारी पाक मरयम वहनफख्तो फीह कदम
हैअजबनिशानेआजम मगरआमेना का जाया.
वही सकसे अफ़जलआया...
तुझे हम्द है खुदाया....

यही बोले सिद्रा वाले चमने जहां के थाले
सभी मैंने छान डाले तेरे पाये का न पाया
तुझे यक ने यक बनाया...
तुझे हम्द है खुदाया....

अरे ऐ खुदाके बन्दो कोई मेरे दिलको दूढो
मेरे पास था अभी तो अभी क्या हुआ खुदाया
नकोई गया नआया....
तुझे हम्द है खुदाया....

हमें ऐ रज़ा तेरे दिलका पताचला ब मुश्किल
दरे रौज़ा के मुकाबिल वो हमें नजर तो आया
ये न पुछ कैसा पाया....
तुझे हम्द है खुदाया....