खौैरुल बशर पर लाखों सलाम
लाखों दुरुद और लाखों सलाम
जिननो मलाइक तेरे गुलाम सबसे सिवा है तेरा मकाम
यासीनो ताहा तेरे ही नाम खैरुल बशर पर लाखों सलाम
लाखो दुरुद और लाखों सलाम
खैरुल बशर पर लाखों सलाम
आला से आला तेरा मकाम सब अंबिया का तू है इमाम
कुल औलिया हैं तेरे गुलाम खैरुल बशर पर लाखों सलाम
लाखों दुरूुद और लाखों सलाम
खीरुल बशर पर लाखों सलाम
अर्शे बरीं तक चर्चा तेरा शमसो कमर हैं सदका तेरा
ये माहे कामिल हस्ने तमाम खैरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरुद और लाखो सलाम
खैरुल बशर पर लाखों सलाम
सबको मयस्सर हो ये मकाम पहुँचें मदीने बनकर गुलाम
पढ़ते दुरूद और पढ़ते सलाम खैरुल बशर पर लाखों सलाम
लाखों दुरूद और लाखो सलाम
खैरुल बशर पर लाखों सलाम
इतना करम तो फरमाइएे रौजे पे सबको बुलवाइए
हाजिर यहाँ है जितने गुलाम खैैरुल बशर पर लाखों सलाम
लाखों दुरूद और लाखों सलाम
खैरुल बशर पर लाखों सलाम
तेरी सना है मेरा नसीब कुरबान तुझ पर जाने अदीब
तुझ पर तसददुकु आलम तमाम खैरुल बशर पर लाखो सलाम
लाखो दुरुद और लाखों सलाम
खैरुल बशर पर लाखो सलाम