मेरे अल्लाह के निगार सलाम
दस्ते कुदरत को निगार सलाम
दोनों आलम के ताजदार सलाम
जाने हर जानों जानदार सलाम
खाके तैया बने मेरी हस्ती
अर्ज करता है ख़ाकसार सलाम
फिर मदीने में कब बलाओ गे
तुम से कहता है इन्तिज़ार सलाम
खुल्द कहती है यूं मदीने से
तुझपे ऐ खुल्द की बहार सलाम
देदे उल्फत में दे मजा ऐसा
दिल न पाए कभी करार सलाम
अपनी उल्फत का एसा जाम पिला
जिसका बढ़ना रहे ख़ुमार सलाम
तेरी खातिर जलील होना है
तेरी इज्जत मेरे वकार सलाम
अपने अख्तर का लो सलाम शहा
तुम पे ऐ जान ऐ करार सलाम