madina-sharif

मेरे नबी पर हो लाखों सलाम लिरीक्स

सल्‍ले अला सयियदिना खैरुल अनाम
मेरे नबी पर हो लाखों सलाम

लुत्फो करम की आस लगी है
घुप है गम की प्यास लगी है
बहरे खुदा अब हो अता कौसर का जाम
मेरे नबी पर हो लाखों सलाम.

दिल को बना दो अर्शे मुअल्ला
चमके हर इक सू नूरे तजल्ला
आ के शहा दिल में मेरे कर लो कयाम
मेरे नबी पर हो लाखो सलाम

शब्बीरों शब्बर का सदका अता हो
जहरा की चादर का सदका अता हो
आखिरी दम लेते हों हम तेरा ही नाम
मेरे नबी पर हो लाखों सलाम

एजाजे गमगीं की बिगड़ी बना दो
हर अहले महफिल की किस्मत जगा दो
एक नजर गर हो इघर बन जाए काम
मेरे नबी पर हो लाखों सलाम

सल्‍ले अला सस्यिदिना खूरुल अनाम
मेरे नदी पर हो लाखों सलाम